3. Who is a broker in share market ?

3.शेयर बाजार में ब्रोकर कौन होता हैं?

शेयर बाजार सीखने की इस कड़ी में हम बात करेंगे की एक Broker (दलाल )कौन होता हैं ? देखिए कोई भी व्यक्ति जो दो व्यक्तियों को किसी एक निश्चित कार्य के लिए आपस में  मिलाता हैं तो वह ब्रोकर हैं | यह कार्य किसी निश्चित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किया जाता हैं | हो सकता हैं की दोनों मिलने वाले व्यक्ति किसी व्यावसायिक कार्य के लिए मिले | या दो पक्षों में  से किसी एक को कुछ बेचना हो और दूसरे को खरीदना हो | ठीक इसी प्रकार शेयर बाजार में  ब्रोकर वो होता हैं,जो आपको किसी कंपनी का शेयर खरीदने या बेचने के लिए एक माध्यम उपलब्ध करवाता हैं | जब एक ब्रोकर आपको माध्यम उपलब्ध करवाता हैं तो वह आपसे trading और investment के बदले में  commission भी लेता हैं,और इस तरह वह ब्रोकर लाभ कमाता हैं |

                  वर्तमान में  माध्यम का मतलब एक Electronic  Trading  Platform से हैं, जहाँ से आप शेयर खरीद सकते हैं | ये सभी Trading Platform इन Brokers के द्वारा ही संचालित किए जाते हैं | भारत में  कई तरह की Broker companies  हैं, जैसे Motilal oswal, Share khan, Angel one, Upstox, Zerodha, Alice blue आदि | यह सभी Trading Platform, Mobile App के माध्यम से या इन Companies की Website के माध्यम से Online  संचालित होते हैं |

और यह  सभी App Google Play Store  पर उपलब्ध हैं, जहाँ से आप इन्हें Download  कर इन ब्रोकर्स से जुड़ सकते हैं, और शेयर बाजार में Trading या Investment कर सकते हैं | मुझे उम्मीद हैं अब आप यह  जान चुके हैं की एक Broker की शेयर बाजार में  क्या भूमिका होती हैं |