9.क्या शेयर बाजार में नुकसान हो सकता हैं ?
क्या शेयर बाजार में नुकसान हो सकता हैं ? अगर आप मुझसे एक शब्द में इस प्रश्न का उतर पूछे तो मेरा जवाब हैं , हाँ शेयर बाजार में नुकसान हो सकता हैं | लेकिन यदि इस प्रश्न की व्याख्या की जाए तो हम बात को ओर गहराई से समझ सकते हैं | जहाँ तक मेरा मानना हैं इस बात को समझने की आवश्यकता हैं की हर व्यवसाय में प्रत्येक व्यवसायी को कभी ना कभी लाभ के साथ हानि भी उठानी पड़ सकती हैं | महत्वपूर्ण यह हैं की आप उस नुकसान से कैसे बच सकते हैं ? या आप लाभ ज्यादा कमाते हैं तो व्यवसाय में छोटे-छोटे नुकसान मायने नहीं रखते हैं |
नुकसान की हम सभी के लिए अपनी-अपनी एक परिभाषा हैं | कुछ नुकसान हमें मानसिक तौर पर हानि पहुंचाते हैं, और कुछ नुकसान हमें शारीरिक तौर पर हानि पहुँचाते हैं | शेयर बाजार का नुकसान आर्थिक नुकसान हैं, जो मानसिक तौर पर हमें हानि पहुंचाता हैं ,और हर व्यक्ति की नुकसान की परिभाषा इस बात से बनती हैं की उसके आर्थिक हालात कैसे हैं ?
अगर नुकसान की बात की जाए तो दोपहिया अथवा चौपहिया वाहन चलाने से भी हादसे होने की संभावना बनी रहती हैं | किसी मानवीय गलती या तकनीकी खराबी से कभी -कभार हवा में उड़ता हुआ हवाई जहाज भी नीचे भी गिर सकता हैं | टाइटैनिक जैसे बड़े जहाज भी पानी में डूब सकते हैं, अब यदि नुकसान होने के सभी पहलुओं पर विचार किया जाए तो एक बात बिल्कुल साफ हैं की अधिकांश नुकसान किसी ना किसी कारण से होते हैं | यह कारण मानवीय भूल या गलती ,तकनीकी खराबी,किसी कार्य को करने में अनुशासन और ज्ञान की कमी आदि हो सकते हैं |
शेयर बाजार ऐसी जगह हैं,जहाँ होने वाले नुकसान के मुख्य कारणों में से एक कारण हैं, ‘अनुशासन और ज्ञान की कमी’ (Lack of Discipline and Knowledge) यदि हम अनुशासन और ज्ञान के साथ शेयर बाजार में प्रवेश करते हैं तो हमारा नुकसान नहीं होगा या नुकसान होगा भी तो हम अपने नुकसान को सीमित कर सकते हैं | ज्ञान से मेरा यहाँ मतलब उस सामान्य ज्ञान से हैं ,जो शेयर बाजार में प्रवेश करने से पहले हर व्यक्ति को होना ही चाहिए |
शेयर बाजार में अनुशासन के महत्व के बारे में हम इस पुस्तक में आगे चर्चा करेंगे | अब एक उदाहरण के तौर पर मान लीजिए की किसी वाहन की सर्विस हुई हो, वाहन चलाने की गति नियंत्रण में हो, सीट बेल्ट लगाई हुई हो और वाहन अनुशासन के साथ चलाना सीखा हो तो हादसे टाले भी जा सकते हैं | या नियति को हादसा ही मंजूर हो तो अनुशासन के साथ चलने से संभवतः जान तो बच ही सकती है|
अब यदि ठीक इसके विपरीत बात की जाए तो मान लीजिए किसी वाहन की गति यदि 130 km/hr हो , वाहन की सर्विस नहीं हुई हो , सीट बेल्ट नहीं लगी हो , गाड़ी के टायर भी पुराने हो , इसके बाद यदि हादसा हो जाए तो आप किसकी गलती मानेंगे ? ठीक इसी प्रकार शेयर बाजार वाहन हैं और एक निवेशक वो वाहन चालक हैं जिसमें या तो अनुशासन और समझ हो सकती हैं या नहीं |
शेयर बाजार में निवेश के लिए अनुशासन और समझ एक निवेश सलाहकार (Investment adviser ) के पास होती हैं | अतः आप निवेश से पहले निवेश सलाहकार से सलाह ले या आप स्वयं शेयर बाजार को समझने के बाद ही निवेश करें| निष्कर्षत: अनुशासन और समझ से हमारा नुकसान नहीं होगा या नुकसान होगा भी तो नुकसान को सीमित/कम किया जा सकता हैं |