4. What is the difference between a full time broker and a discount broker ?

4.एक फूल टाइम ब्रोकर और एक डिस्काउंट ब्रोकर में क्या अंतर होता हैं ?

इसी कड़ी में  आपको यह जानना जरूरी हैं ,की एक Discount Broker और एक Full Time Broker क्या अंतर होता हैं ?

                                 एक Full Time Broker वह होता हैं, जो अपने Clients (ग्राहकों) को किसी भी कंपनी की रिसर्च रिपोर्ट जारी करने के साथ उस कंपनी में निवेश की सलाह भी दे सकता हैं | जैसे :-Share khan, Motilal oswal, आदि | जबकि एक Discount Broker किसी भी तरह के निवेश के लिए सलाह जारी नहीं करता, यह केवल शेयर बाजार में शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक माध्यम का काम करता हैं  जैसे :- Upstox, Zerodha , Alice blue आदि |