10.शेयर बाजार में आपको कब प्रवेश करना चाहिए ?
इस पुस्तक में अब तक आपने जो पढ़ा,वह सभी सामान्य जानकारियाँ हैं | एक लेखक के तौर पर मैं उम्मीद करता हूँ की यह सभी जानकारियाँ महत्वपूर्ण होगी | लेकिन सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह की किसी भी व्यक्ति को शेयर बाजार में कब प्रवेश करना चाहिए ? यदि शेयर बाजार में प्रवेश करने की बात की जाए तो यह किसी भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता हैं | इसी पुस्तक में हमने Investment और trading के बारे में बात की थी | अब यदि आप शेयर बाजार में Investment (निवेश ) करना चाहते हैं, तो इसके लिए कई अन्य बाते बहुत महत्वपूर्ण हैं | जैसे की आप जानते हैं वर्तमान में लोग जमीन / मकान या फ्लैट / गोल्ड आदि में निवेश करते हैं | क्योंकि अधिकतर लोग निवेश के इन साधनों को ‘सुरक्षित निवेश’ मानते हैं |
यह सभी निवेश कोई भी व्यक्ति तभी कर पाएगा जब वह आर्थिक रूप से सक्षम होगा और यदि कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम हैं, तब संभव हैं की उस व्यक्ति के पास अतिरिक्त बचत भी होती होगी | अतः मेरा यह मानना हैं, की जिस व्यक्ति के पास अतिरिक्त बचत हो, उसे शेयर बाजार में निवेश सलाहकार के माध्यम से निश्चित रूप से प्रवेश करना ही चाहिए |
अगर मैं गलत हूँ तो मुझे क्षमा करें, पर मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना की शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आप कभी भी उस पैसे का इस्तेमाल ना करें जो आपने किसी से लोन / उधार लिया हैं | यदि आप आर्थिक रूप से स्वयं पर निर्भर हैं, तो शेयर बाजार आपके लिए निवेश का बढ़िया विकल्प हो सकता हैं |
जिस प्रकार Investment करने के कुछ नियम होते हैं, ठीक उसी प्रकार Trading के भी कुछ नियम होते हैं | आप कभी भी यह ना सोचे की Intraday trading और Swing trading कम समय के लिए की जाती तो आप इसे उधार/ लोन के पैसे से कर सकते हैं | कभी भी किसी से लिए हुए उधार या लोन के पैसों से Trading ना करें| मैं यहाँ एक बात आपको ओर बताना चाहता हूँ की यदि आप trading सीखना चाहते हैं तो कम पैसों के साथ भी Trading सीखने की शुरूआत की जा सकती हैं | लेकिन फिर भी शेयर बाजार का मूलभूत नियम यही हैं की शेयर बाजार में प्रवेश करने वाले नये व्यक्ति का पैसा उसका स्वयं का ही होना चाहिए |
तो मुख्य बात यही हैं की यदि आपके पास आय का कोई बढ़िया स्रोत हैं और सुरक्षित निवेश करने के बाद यदि अतिरिक्त बचत भी हो तो आपको शेयर बाजार में प्रवेश करना ही चाहिए | यह सब करने से पहले आप चाहे तो किसी निवेश सलाहकार से सलाह ले या शेयर बाजार के प्रति आप इस पुस्तक के साथ अन्य साधनों से भी अपनी समझ विकसित करें जिससे आप खुद निर्णय ले सके | इस पुस्तक में आगे हम इस विषय पर ओर चर्चा करेंगे |