Finmighty

What is Mutual Fund SIP Investment Plan?

Mutual का मतलब होता हैं ‘आपस मे या साझेदारी’ और Fund का मतलब धन या राशि होता हैं |

तो इस तरह जब बहुत से लोगों को आपस मे साझेदार बनाकर कोई धन राशि एकत्रित की जाती हैं तो उससे बनने वाले fund को ही Mutual fund कहा जाता हैं | और जो इस पूरे fund का प्रबंध (manage ) करता हैं उसे Fund manager कहा जाता हैं |

Mutual fund मे निवेश करना का एक तरीका हैं SIP-Systematic Investment plan.

अगर आप चाहते हैं की हर महिना आपकी बचत की कुछ राशि शेयर बाजार मे कम जोखिम के साथ निवेश हो तो उसके लिए आपको एक system की आवश्यकता होती हैं | SIP एक ऐसा ही system हैं जिसमे आप हर महीने थोड़ी –थोड़ी बचत से शेयर मे कंपनियों के शेयर खरीदते हैं और इसमे आपको अलग –अलग सेक्टर की अलग – अलग कंपनियों मे निवेश करने का मौका मिलता हैं |

अगर कोई व्यक्ति महीने के 500 रुपए की बचत करता हैं तो वह भी SIP कर सकता हैं | SIP उन सभी के लिए हो सकती हैं जो समय के साथ शेयर बाजार मे Investment करना चाहते हैं |

SIP मे पैसा Qualified Professional के द्वारा शेयर बाजार मे ही निवेश होता हैं |

यह आपके Financial goal और हर महीने की बचत पर निर्भर करता हैं |

समय के साथ हमारा पैसा बढ़ते रहना चाहिए ||

क्यों की एक समय बाद हमे अपने खुद के सपनों को पूरा करने केलिए, बच्चों की पढ़ाई के लिए , बच्चों की शादी के लिए , या खुद के लिए भी पैसों की जरूरत होती हैं |

 तो यह सब हमारे financial goal हो सकते हैं जिन्हे हम लंबे समय के निवेश से हासिल कर सकते हैं |

हाँ, आप चाहे तो ऐसा कर सकते हैं ,जिसे lumsum कहा जाता हैं | लेकिन अगर आप हर महिना निवेश करना चाहते हैं जिसमे आपका जोखिम कम हो तो आप SIP के द्वारा Mutual fund खरीद सकते हैं |

SIP मे return Subject to Market होता हैं |

नहीं , General SIP मे टैक्स मे कोई छूट नहीं मिलती हैं |

हाँ, लेकिन इसमे तीन साल का lock in period होता हैं | ELSS का मतलब होता Equity link saving scheme। एक ऐसी scheme जिसमे आपका पैसा शेयर बाजार मे निवेश होता हैं | Section 80 C के तहत ELSS मे निवेश के माध्यम से 1.50 लाख तक की टैक्स छूट आप ले सकते हैं |

नहीं, SIP से मिलने वाले Return मे नियमों के तहत टैक्स लगता हैं |

नहीं, SIP मे कोई lock in period नहीं होता हैं | आप अपनी जरूरत के हिसाब से और पैसा डाल सकते या जो प्रॉफ़िट आपको मिल रहा हैं आप उसे withdrawal भी कर सकते हैं | या आप जब चाहे अपनी SIP को बंद करवा सकते हैं |

अगर आप ELSS के द्वारा SIP कर रहे हैं और आपने 1 महिना ही निवेश किया हो या 3 साल निवेश किया हो , दोनों ही हालत मे पैसा 3 साल बाद ही निकलता हैं |

FINMIGHTY एक प्लेटफॉर्म हैं जो Motilal oswal के साथ एक Business partner हैं |

आपको Mutual fund खरीदने की services Motilal oswal  से मिलेगी ,लेकिन FINMIGHTY आपको Mutual fund लेने मे हर level पर सहायता करेगा |  

  1. FINMIGHTY is a well Certified Private Limited Company
  2. Certified Business partner with Motilal oswal.
  3. NISM Certified Team.
  4. IREDA Certified Consultant.
  5. Free Life Time Membership Club.
  6. Free Life Time Support for All Your Financial Needs.
  7. Free Stock market course.

हाँ , यदि आप मालवीय नगर जयपुर आ सकते हैं तो आप FINMIGHTY की team के साथ विस्तार से बात कर सकते हैं |

हाँ , अगर आप चाहे तो हमारे Team member आपसे मिलने आ  सकते हैं |

  1. यह एक छोटी बचत , बड़े परिणाम वाली Investment choice हैं |
  2. हर महीने 500 रुपए की बचत से Mutual fund खरीद जा सकता हैं |
  3. Systematic Investment plan हैं | बाजार के जोखिम को कम कर सकता हैं |

4.आगे बढ़ती  भारत की Economy और शेयर बाजार मे निवेश का बढ़िया विकल्प हो सकता हैं |

  1. अलग – अलग सेक्टर के हिसाब से निवेश विकल्प मौजूद |

“Mutual fund : छोटे कदम, बड़े सपने –SIP से शुरू करे |”
‘You are wise, only one step away from taking wise decision’

How to contact for Mutual Fund - SIP Plan?

Need Help?

You can also visit our office?