What is Income Plan?
यह प्लान एक Traditional saving plan की श्रेणी मे आता हैं | आप जब भी इस प्लान के द्वारा Saving का विकल्प चुनते हैं, तो चुनी गई समय अवधि के साथ आपको, आपका पैसा वापिस भी मिलता हैं | आपने जिन नियम और शर्तों के साथ इस plan को चुना था उसी के आधार पर आपको भविष्य मे जमा की गई saving के साथ अलग से आय भी होती हैं |
इस तरह के Income plan मे कंपनियां सीधे तौर पर शेयर बाजार मे निवेश नहीं करती हैं | प्राप्त जानकारी के अनुसार बीमा कंपनिया इस राशि को सरकारी बॉन्ड, कॉर्पोरेट बॉन्ड, fixed deposit, Debt instruments, रियल एस्टेट या infrastructure projects मे निवेश करती हैं |
यह आपके Financial goal पर निर्भर करता हैं |
समय के साथ हमारा पैसा बढ़ते रहना चाहिए ||
क्यों की एक समय बाद हमे अपने खुद के सपनों को पूरा करने केलिए, बच्चों की पढ़ाई के लिए , बच्चों की शादी के लिए , या खुद के लिए भी पैसों की जरूरत होती हैं |
तो यह सब हमारे financial goal हो सकते हैं जिन्हे हम लंबे समय के निवेश से हासिल कर सकते हैं |
इस प्लान के साथ आपको फायदा मिलता हैं जैसे Term insurance का, Accidental death insurance का और Disability income benefit का |
Guaranteed Income plan मे निवेश Monthly, Half yearly या Yearly भी किया जा सकता हैं | आपकी financially need और profile के हिसाब से हमारे expert निर्णय लेने मे आपकी सहायता कर सकते हैं |
हाँ , अगर आप ऐसे Plan मे निवेशित हैं तो आप section 80 c के तहत 1.50 लाख तक की टैक्स छूट भी ले सकते हैं |
हाँ, Section 10 (10 D) के तहत ऐसे Income plan से मिलने वाला पैसा कुछ नियमों के तहत टैक्स फ्री होता हैं |
FINMIGHTY, HDFC Life के साथ काम कर रही हैं |
आपको Guaranteed Income Plan HDFC life से मिलेगा ,लेकिन FINMIGHTY आपकी Plan लेने मे हर level पर सहायता करेगा |
FINMIGHTY is a well Certified Private Limited Company
- NISM Certified Team.
- IREDA Certified Consultant
- Free Life Time Membership Club.
- Free Life Time Support for All Your Financial Needs.
- Cash Back Offers.
हाँ , यदि आप मालवीय नगर जयपुर आ सकते हैं तो आप Finmighty की Expert team के साथ विस्तार से बात कर सकते हैं |
हाँ , अगर आप चाहे तो हमारे expert आपसे मिलने या सकते हैं |