Read Our Latest Blogs
1.शेयर बाजार क्या होता है? जैसा कि आप और मैं सभी जानते हैं कि प्रत्येक कंपनी व्यवसाय करती हैं, और जब भी कोई कंपनी व्यवसाय शुरू करती है, तो वे अपनी खुद की एक निश्चित पूंजी के साथ व्यवसाय शुरू करती हैं | आज भारत देश में कई प्रकार की कंपनियाँ हैं ,जो बैंकिंग क्षेत्र, गैस और तेल क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र के साथ IT और FMCG क्षेत्र में कार्य कर रही हैं | Hdfc bank, Icici bank, Punjab national bank (बैंकिंग क्षेत्र) की कंपनियाँ हैं | Ongc गैस और तेल क्षेत्र तथा Aurobindo pharma, Cipla, Glenmark यह सभी कंपनियाँ चिकित्सा...
2.शेयर बाजार में Investment और Trading में क्या अंतर हैं ? जब भी कोई व्यक्ति शेयर बाजार में आता हैं तो उस व्यक्ति को यह तय करना पड़ता हैं की वह शेयर बाजार में क्या करना चाहता हैं ? अब जैसे की आप जान चुके हैं शेयर बाजार क्या हैं ? और यह कैसे काम करता हैं ? तो आपको यह भी जानना जरूरी हैं की Investment ( निवेश ) और Trading (व्यापार) में क्या अंतर हैं ? सामान्य शब्दों में कहा जाए तो शेयर बाजार एक निवेश बाजार हैं , जब आप किसी कंपनी के व्यापार में अपनी हिस्सेदारी...
3.शेयर बाजार में ब्रोकर कौन होता हैं? शेयर बाजार सीखने की इस कड़ी में हम बात करेंगे की एक Broker (दलाल )कौन होता हैं ? देखिए कोई भी व्यक्ति जो दो व्यक्तियों को किसी एक निश्चित कार्य के लिए आपस में मिलाता हैं तो वह ब्रोकर हैं | यह कार्य किसी निश्चित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किया जाता हैं | हो सकता हैं की दोनों मिलने वाले व्यक्ति किसी व्यावसायिक कार्य के लिए मिले | या दो पक्षों में से किसी एक को कुछ बेचना हो और दूसरे को खरीदना हो | ठीक इसी प्रकार शेयर बाजार में ब्रोकर...
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua...
5.शेयर बाजार में Demat Account क्या होता हैं ? अब तक आप जान चुके है की शेयर ब्रोकर्स क्या होते हैं ? और यह शेयर बाजार में किस तरह से शेयर खरीदने और बेचने के लिए Trading platform उपलब्ध करवाते हैं | तो जब भी आप किसी ब्रोकर से जुड़ेंगे तो आप को Broker की ओर से एक Demat account खोलने के लिए कहा जाएगा | Demat का Full form ‘Dematerialized account’ होता हैं | यह खाता आपको शेयर बाजार में खरीदे गए शेयर, Mutual fund, ETF जैसे वितीय उत्पादों को संग्रहीत (स्टोर) करने की सुविधा देता हैं | वितीय...
6.शेयर बाजार का भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था में क्या योगदान हैं ? विश्व के किसी भी देश की अर्थव्यवस्था इस आधार पर टिकी रहती हैं, की उस देश में मांग और पूर्ति का अनुपात संतुलित हैं या नहीं, आज भारतीय अर्थव्यवस्था जिस गति से आगे बढ़ रही हैं उसमें सभी वर्गों का योगदान हैं, लेकिन उधोग/व्यापार सभी वर्गों की जड़ हैं | क्यों की उधोग / व्यापार बढ़ने से रोजगार के अवसर पैदा होते हैं ,जिससे देश में निचले स्तर की श्रम शक्ति को मजबूती मिलती हैं और जब भी कोई देश या देश की अर्थव्यवस्था निचले स्तर से मजबूत होने लग...
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua...
8.क्या शेयर बाजार एक जुआ बाजार हैं ? अगर एक लेखक के तौर पर आप मुझसे पूछे तो मेरा मानना हैं की शेयर बाजार एक जुआ बाजार नहीं हैं | हर्षद मेहता मामले के बाद भारत में शेयर बाजार को लेकर लोगों का नजरिया बदल गया था और समय के साथ उस नजरिये में कोई खास बदलाव नहीं आया | क्यों की एक बार जब किसी विषय पर हमारी एक सोच-समझ बन जाती हैं तो ,फिर वो जीवन भर नहीं बदलती हैं | अगर हम बदलना चाहे तो उसके लिए कोई ठोस कारण चाहिए | इन सब के बाद एक आम...
9.क्या शेयर बाजार में नुकसान हो सकता हैं ? क्या शेयर बाजार में नुकसान हो सकता हैं ? अगर आप मुझसे एक शब्द में इस प्रश्न का उतर पूछे तो मेरा जवाब हैं , हाँ शेयर बाजार में नुकसान हो सकता हैं | लेकिन यदि इस प्रश्न की व्याख्या की जाए तो हम बात को ओर गहराई से समझ सकते हैं | जहाँ तक मेरा मानना हैं इस बात को समझने की आवश्यकता हैं की हर व्यवसाय में प्रत्येक व्यवसायी को कभी ना कभी लाभ के साथ हानि भी उठानी पड़ सकती हैं | महत्वपूर्ण यह हैं की आप उस...